बिहार में उपचुनावों की बयार शांत पड़ने के बाद एक बार फिर PM पद के दावेदार की बयार चल निकली है। बीते दो दिनों में JDU और RJD ने फिर प्रधानमंत्री पद पर नीतीश कुमार की दावेदारी वाली बातें शुरू कर दी है। JDU ने अपनी बैठक में इस मुद्दे पर दबी जुबान में चर्चा की। तो RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि राजद चाहता है कि नीतीश कुमार PM बनें। लेकिन JDU और RJD नेताओं की PM पद पर नीतीश कुमार वाली बात सबसे बड़ा मजाक लग रही है।
फिर भारत से टकराया चीन, भारतीय सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
सम्राट ने कसा तंज
नीतीश कुमार को एक बार फिर जैसे ही PM पद का दावेदार-उम्मीदवार बताने की कवायद शुरू हुई, BJP की ओर से जवाब आ गया। इस मामले में सबसे आगे चढ़कर बोलते रहे हैं बिहार विधान परिषद में भाजपा के नेता सम्राट चौधरी। कभी नीतीश के साथी और कैबिनेट मंत्री रहे सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के पीएम पद की दावेदारी को जोक ऑफ द इयर बताया है।
भाजपा नेताओं ने शुरू किया पलटवार
सिर्फ सम्राट चौधरी ही नहीं दूसरे नेताओं ने भी जदयू और नीतीश कुमार पर वार-पलटवार शुरू कर दिया है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2024 में तो नरेंद्र मोदी ही पीएम बनेंगे। लेकिन 2025 में बिहार जदयू से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा।
कांग्रेस भी नहीं है साथ
भले ही RJD और JDU नीतीश कुमार को पीएम बनाने की बात मान बैठे हों लेकिन महागठबंधन इस पर एकजुट नहीं है। कांग्रेस के नए बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना है कि PM बनने की बात बिहार में बैठकर तय नहीं होगी। अखिलेश सिंह ने कहा कि जदयू के नेता नीतीश कुमार हैं। उनकी पार्टी उनको आगे रखे, इसमें हमें कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। अखिलेश सिंह ने आगे कहा कि बिहार का हर इंसान चाहेगा कि बिहार का ही कोई प्रधानमंत्री बने, लेकिन यह बिहार में बैठकर तय नहीं होगा।