नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामला अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। NTA द्वारा आयोजित नीट के पेपर लीक मामले की जांच के साथ आरोप प्रत्यारोप ने तूल पकड़ लिया है। मामले के तार बिहार से जुड़े हैं तो सबसे ज्यादा बवाल भी बिहार में शुरू हुआ है। इसके तार पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी जुड़ रहे हैं। इसको लेकर अब नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोलै है।
खामोश हैं तेजस्वी यादव
जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव और उनके नजदीकी लोगों पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जब से उनके सहयोगी का नाम इस मामले में आया है, उसके बाद से तेजस्वी यादव खामोश हो गया है। आज उनके घर पर बैठक होने वाली है ,कम से कम बैठक में इस बात की जवाब दें और समीक्षा करें और बताएं कि उनका क्या संबंध है। तेजस्वी यादव जब मंत्री बने थे उस वक्त आरोपी का ट्रांसफर अपने विभाग में कराया था। नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि प्रेस को नहीं बताएंगे तो कम से कम ट्विटर पर ही बताएं और इन आरोपों का जवाब दें कि उनके साथ संबंध क्या है मुख्य आरोपी के साथ।
तेजस्वी के साथ मिलकर आरक्षण बढ़ाने के नीतीश सरकार के फैसले को हाई कोर्ट ने किया रद्द
दरअसल, आरोप लगा है कि अभ्यर्थियों को एनएचएआई के गेस्ट हाउस में रुकवाया गया था। इस आरोप के तार बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग से जुड़ रहे थे। लेकिन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने स्पष्ट कहा है कि पथ निर्माण विभाग से कोई आवंटन नहीं कराया गया है। विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था।
RJD में चुनाव बाद मंथन, मीसा भारती होंगी प्रमोट?
नीट प्रश्न-पत्र लीक (NEET Paper Leak) मामले में आरोपी सिकंदर प्रसाद यादवेंदु पर आरोप है कि उसके करीबी अनुराग यादव को एनएचएआई के गेस्ट हाउस में ठहराया गया था। अनुराग यादव का नाम पेपर लीक में आया है। उसे गिरफ्तार भी किया गया है। उसका नाम गेस्ट हाउस की रजिस्टर में दर्ज है।