लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी और वार पलटवार सिलसिला जारी है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलते हैं। उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी लगातार काम कर रही है। इन लोगों के पास बोलने को कुछ नहीं है।
‘हम लोग काम करते हैं’
अनंत सिंह को पैरोल मिलने पर राजद ने आरोप लगाया कि बाहुबली के सहारे जदयू पार्टी चुनाव जीतना चाहती है। इसपर उमेश कुशवाहा ने कहा कि ये आरोप गलत है, यह कानून का मामला है। उन्होंने इस आरोप को सीधे से खारिज कर दिया कि बाहुबली के सहारे पार्टी चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने कहा कि हम लोग काम करते हैं और कानून अपना काम करती है। उन्होंने कहा कि पिछली बार जो एक सीट रह गई थी उसे भी इस बार हम लोग ले लेंगे और उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।
10 साल से नरेंद्र मोदी PM हैं, आरक्षण और संविधान को कौन सा खतरा हुआ… चिराग पासवान ने विपक्ष को घेरा
बता दें कि बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह 15 दिन के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर निकल गए हैं। आज सुबह लगभग 4:00 बजे वह जेल से बाहर निकले। वहीं, इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ थी। जेल से बाहर निकालने के बाद समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उसके बाद वह गाड़ी में बैठकर सीधे निकल गए।