काफी खींचतान के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने रायबरेली और अमेठी में नामांकन के अंतिम लम्हे अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को अपना कैंडिडेट बनाया है। दोनों नामों की लिस्ट आ गई है। राहुल गांधी अब तक अमेठी से चुनाव लड़ते थे। इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदल दी है। राहुल गाँधी केरल के वायनायड से भी सांसद हैं।
खुद परिवार तंत्र से घिरे हैं
राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा उनको मालूम है डर सता रहा है , जो लोग लगातार लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं वो परिवार तंत्र से घिरे हुए हैं। बिहार में देख रहे हैं तेजस्वी कैसे उछल रहे हैं पिछली बार खाता भी खुला, दिल्ली के युवराज का भी यही हाल होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की लहर चल रही है। जो लोकतंत्र पर खतरा बता रहे हैं वह खुद परिवार तंत्र से घिरे हैं। जो हाल बिहार में तेजस्वी का है वही राहुल गाँधी का है। 4 को रिजल्ट पता चल जायेगा देख लीजियेगा।
नामांकन से पहले बैडमिंटन… बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण को मिला है कैसरगंज से टिकट
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को गांधी परिवार का अंतिम बादशाह बताया। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार जहां से हारती है, वहां फिर दोबारा नहीं जाती है। जैसे अमेठी को छोड़ दिया। अब रायबरेली हारेंगे, तो अगली बार रायबरेली छोड़ देंगे। जिस तरह बहादुर शाह जफर मुगल सल्तनत के अंतिम बादशाह थे, गांधी परिवार के लिए रायबरेली उसी प्रकार से है।”
‘तो अगली बार रायबरेली छोड़ देंगे… बहादुर शाह जफर की तरह, राहुल गांधी भी अंतिम बादशाह’
बता दें कि अमेठी से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को दोबारा टिकट दिया है। वहीं रायबरेली से भाजपा ने दिनेश प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस की ओर से अमेठी लोकसभा सीट से किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ेंगे, वहीं राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हालाँकि कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते थे कि इस बार प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ें और राहुल गाँधी अमेठी से।