बिहार सरकार आगामी 13 और 14 दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट का आयोजन करने जा रही है। इसको लेकर राजधानी पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगी हुई है। पोस्टर में कहीं भी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं है। ये बात राजद एमएलसी सुनील सिंह को खल रही है। यही कारण है कि उन्होंने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा “बिहार में नया ट्रेंड चला है, विभाग कोई भी हो, लेकिन अखबार के विज्ञापन में दांत निपोरता एक नापसंद व्यक्ति की हीं तस्वीर दिखेगी।” जिसपर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने उन्हें चेतावनी दी है।
JDU ने दी चेतावनी
बता दें कि राजद एमएलसी सुनील सिंह हमेशा ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नीतीश कुमार पर हमलावर रहते हैं। अब तक जदयू की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। लेकिन आज के पोस्ट के बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि जिसको बोलने का अधिकार नहीं, पार्टी नेतृत्व भी जिसकी भावना को नकारता हो उसे भाषायी रूप से निपोरने की जरूरत नहीं है। जनता अच्छी तरह से जानती है कि कौन किस कारण से कहां से प्रभावित है, इसलिए भाषा की मर्यादा का ख्याल रखें। व्यक्तिगत टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विषैले तरीके से अपना भाव व्यक्त करने का तरीका भी हम जानते हैं और हमें इसकी समझ भी है।