जनता दल यूनाइटेड 26 नवंबर को पूरे राज्य में संविधान दिवस मनाएगी। बिहार सरकार के मंत्री जदयू नेता अशोक चौधरी ने यह घोषणा की है। आज पटना में प्रेस वार्ता करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष भले ही संविधान खत्म करने की बात करता है, लेकिन उनकी तरफ से कभी भी संविधान दिवस मनाया नहीं जाता। संविधान दिवस तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ही मानती है हर साल। इस बार भी संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर फिर से मनाई जाएगी।
तेज प्रताप यादव के घर से आने वाले चूहों को खा गये जीतन राम मांझी !
अशोक चौधरी ने यह भी कहा कि कोई भी राजनीतिक दल देश में संविधान दिवस नहीं मानता है, सिर्फ जदयू ही संविधान दिवस पूरे बिहार में मनाती है। उन्होंने कहा कि संविधान के तहत हम लोगों को जो अधिकार मिला है काम करने का इसलिए हम लोग हर साल बाबा साहब को याद करते हैं। पिछली बार जेडीयू ने संविधान दिवस वेटरनरी ग्राउंड में मनाया था। इस बार बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हमारी पार्टी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करेंगे।
राम और हनुमान पढ़ते थे नमाज़ !… सरकारी स्कूल के शिक्षक पर भड़के गिरिराज सिंह
वहीं अशोक चौधरी ने कहा कि अगले साल 14 अप्रैल को हम लोग भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। पटना के वेटरनरी ग्राउंड में कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा सहित तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित करेंगे।