बिहार में रोजगारी को लेकर सरकार पूरी एक्टिव है। बीते दिन बुधवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौपा था। नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है। इसी बीच बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने भी बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है।
पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के पास अनुभव की कमी
विजेंद्र यादव ने BJP पर सीधा प्रहार कर कहा कि बीजेपी कह रही है कि घोटाला हुआ है। लेकिन बीजेपी की उत्पत्ति शायद घोटाले से ही हुई है. वही विजेंद्र कुमार ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर भी अपनी बात रखी. सुधाकर सिंह लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है इसको लेकर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि पहली बार वह विधायक बना है. उसे क्या जानकारी है, उसको अलर-बलर बोलने की बीमारी है. उन्होंने ने कहा कि उस पर हमें कुछ नहीं कहना वह लड़का बच्चा है, अनुभव की कमी है।