बिहार में महागठबंधन की नई सरकार जबसे बनी है तब से विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा तमाम बयान सामने आ रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजद नेताओं के हमले का सिलसिला लगातार जारी है। पहले सुधाकर सिंह के बयान पर सियासत गर्म था। अब इस बीच राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने भी नीतीश कुमार के खिलाफ नया बयान दे डाला है। इसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच घमासान का माहौल बन गया है। दरअसल राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने नीतीश कुमार की सरकार को लंगड़ी सरकार करार दिया है। इसके बाद से यह मुद्दा काफी गर्म हो गया है। वही JDU भी कहा चुप रहनी वाली है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी उनके बयान पर पलटवार किया है।
उदय नारायण पर भड़के नीरज कुमार
JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि उदय नारायण चौधरी अपने ही दल के नेतृत्व को ही चुनौती दे रहे है। उन्होंने उदय के बयान को ही उनके पार्टी पर पलट दिया। नीरज कुमार ने कहा कि महागठबंधन बना जिसमें RJD अहम भूमिका में है और पार्टी ने जो फैसला लिया उनके नेतृत्व ने जो फैसला लिया है वो एक लंगड़ी सरकार है। इसका मतलब साफ है कि उदय नारायण अपने पार्टी यानी राजद के नेतृत्व यानी लालू और तेजस्वी पर ही सवाल खड़ा कर रहे है। जदयू प्रवक्ता ने यह तक कह दिया कि उदय नारायण अपने दल के नेता को ही कटघरे में लाकर खड़ा कर दिए है।
अपने पार्टी के नेतृत्व को कटघरे में खड़ा किया
वही उदय नारायण द्वारा तेजस्वी को CM बनने की बात पर नीरज कुमार ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लगातार बिहार में प्रखंड के काम के लिए कमिटीबनी हुई है। जिनको भी प्रखंड बनवाना हो इसके लिए कमिटी बनी हुई है। उदय नारायण अपने ही दल के नेता को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिए है। दरअसल उदय नारायण ने कहा था कि जब बिहार में राजद की सरकार होगी और तेजस्वी यादव CM बनेंगे तो सारे वादे पूरे होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राजद की सरकार बनी तो सिमलतुला को प्रखंड का दर्जा मिलेगा और उसे पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसी बात को लेकर नीरज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उदय नारायण चौधरी के कटाक्ष बोल
दरअसल राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी शनिवार को जमुई के सिमलतुला इलका में पहुंचे। वहां लोगों के साथ बैठक की तो स्थानीय लोगों ने सरकार की शिकायतों का अंबार लगा दिया। उनके बयानों के मुख्य आरोपी CM नीतीश कुमार ही रहे। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को लंगड़ी सरकार करार दिया। उन्होंने आगे कहा कि इसके कारण राजद अपने एजेंडे पर काम नहीं कर पा रही है। चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव कमिटमेंट पूरा करने वाले नेता हैं। जब बिहार में राजद की सरकार होगी और तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे तो सारे वादे पूरे होंगे। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा राजद की सरकार बनी तो सिमलतुला को प्रखंड का दर्जा मिलेगा और उसे पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगी।