लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ, जिसमें जदयू के ललन सिंह विजयी रहे। पिछले तीन चुनाव में दो बार ललन सिंह एनडीए उम्मीदवार के तौर पर उतरे तो उन्हें जीत मिली थी। 2014 के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार वीणा देवी थीं, तो ललन सिंह के नसीब में हार आई थी। वैसे ललन सिंह इस बार फिर एनडीए में आ चुके हैं। पिछले चुनाव में 1.67 लाख वोटों से जीत दर्ज करने वाले ललन सिंह का मुकाबला बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी से था।
इस सीट पर कुल 12 उम्मीदवार थे। इसमें जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा सांसद ललन सिंह, राजद से कुमारी अनीता, बसपा से कुमार नवनीत हिमांशु, हिंदुस्तान पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक के कुलदीप यादव, एसयूसीआई कम्युनिस्ट के रवीद्र मंडल उम्मीदवार थे। जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों में आदित्य सिंह मधुकर, नीतीश कुमार, पंकज कुमार, प्रवल कुमार, प्रियदर्शी पीयूष, शंकर प्रसाद बिंद, एके सिंह अशोक शामिल थे। इस लोकसभा सीट के किसी उम्मीदवार पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।
दिनेश चंद्र यादव ने राजद के कुमार चंद्रदीप को दी पटखनी, मधेपुरा से दर्ज की बड़ी जीत
2019 के लोकसभा चुनाव में मुंगेर सीट पर कुल 54.90 फीसदी मतदान हुआ था। इसमें जीतने वाले जदयू के ललन सिंह को 51.03 फीसदी वोट मिले थे। 2014 में इस सीट पर 53.17 फीसदी मतदान हुआ था। तब जीतने वाली लोजपा की वीणा देवी को 36.80 फीसदी वोट मिले थे। आपको बता दें कि इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा सीटों में 5 सीटें एनडीए के पास हैं जबकि एक सीट राजद के पास है।