बिहार में 3 नवंबर को विधानसभा के दो सेटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव के प्रचार के लिए महागठबंधन और बीजेपी के नेता मोकामा और गोपालगंज के गलियारों में रोड शो कर रहे है। और अपने-अपने पार्टी के उम्मीदवारों वोट के लिए अपील कर रहे है। लेकिन इस प्रचार में कुछ अलग ही देखने को मिला। बीते दिन सोमवार को लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भाजपा मोकामा सीट की उम्मीदवार सोनम देवी के साथ और उनके पक्ष में चुनाव प्रचार और रोड शो किया। इतना ही नहीं चिराग ने भाजपा के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया। चिराग का बीजेपी को साथ देने पर अब सियासत काफी तेज हो गई है। और अब JDU चिराग पर तंज करने से पीछे नहीं हट रही ही।
पुणे के एक इमारत में लगी आग, बिल्डिंग में पूर्व क्रिकेटर का है रेस्तरां
चिराग पर ललन का तंज
चिराग द्वारा BJP को साथ देने पर ललन सिंह ने जोरदार हमला बोला। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए तंज किया कि चिराग पासवान पहले से ही भाजपा के साथ रहे है और हम पहले ही बोले है। जो भाजपा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग मॉडल का उपयोग किया था वह अब सतह पर आ गया है, यह कोई नई बात नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पहले से ही कमल खिलाते आए है, अब वह जो भी खिलाये उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
उपेंद्र कुशवाहा ने भी साधा निशाना
वही दूसरी ओर JDU संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोई भी शामिल हो जाए कुछ भी फर्क नहीं पड़ने वाला है। BJP का जो रवैया है वह सब ने देखा है। वही उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि दोनों सीटों पर हमलोग ही चुनाव जीतेंगे, काफी जबरदस्त माहौल है। उन्होंने ने यह भी बताया कि वह आज चुनाव का फाइनल टच देने जा रहे हैं ।