JEE एडवांस 2022 का रिजल्ट जारी हो चुका है। रिजल्ट आज यानी रविवार को घोषित किया गया है। जिसमें IIT बॉम्बे के आरके शिशिर जेईई (एडवांस्ड) 2022 में कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में टॉप पर जगह बनाई है। इसके साथ ही IIT दिल्ली की तनिष्का काबरा फिमेल टॉपर रही है। वही बिहार के अभिजीत आनंद स्टेट टॉपर बने हैं, साथ ही अभिजीत गुवाहाटी जोन के भी टॉपर हैं। अभिजीत ने ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल किया है। स्टूडेंट अपना फाइनल आंसर की और अपना स्कोर कार्ड देखने के लिए स्टूडेंट jeeadv.ac.in साईट पर जा सकते है।
बिहार में कई छात्र हुए सफल
इस परीक्षा में बिहार के कई छात्र सफल हुए है। उनमे से एक है आदित्य अजेय जो पूर्वी चंपारण के रहने वाले है। इन्होंने जोने में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। और आदित्य का ऑल इंडिया रैंक है 188
40712 स्टूडेंट्स हुई सफल
बता दें की इस परीशा के लिए कुल 160038 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें 155538 स्टूडेंट्स ने दोनों पेपर(मैंस एवं एडवांस्ड) को दिया। जिसमें 40712 स्टूडेंट्स ने एडवांस्ड क्वालीफाई किया। वही यह परीक्षा 28 अगस्त को हुई थी।