नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन अप्रैल सत्र का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने कहा है कि परीक्षा तिथि के 03 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होगा। इसलिए अभी सिर्फ 04 अप्रैल की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया है। दूसरे डेट की परीक्षा का एडमिट कार्ड एनटीए द्वारा बाद में जारी किया जाएगा।
बता दें कि जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा 04, 05, 06, 08 और 09 और 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स को एग्जाम के समय अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भी ले जाना होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड में दिया गया फोटो ही स्टूडेंट्स को ले जाना होगा। इसके साथ ही एक फोटोयुक्त पहचान पत्र भी पास में रखना होगा। एग्जाम के लिए अलग- अलग टाइम स्लॉट में परीक्षा केंद्रों पर बुलाया जाएगा। जिसका जिक्र एडमिड कार्ड में दिया गया है।
बिहार के इन शहरों में होगी परीक्षा
जेईई मेन राज्य के मात्र 10 शहरों में आयोजित की जाएगी। इस बार पटना, औरंगाबाद, आरा, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास में विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा होगी।
हल्के रंग के कपड़े पहन कर जाना होगा
परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों (पुरुष या महिला) को परीक्षा के दिन बिना भारी जेब वाले हल्के रंग के कपड़े पहन कर जाना होगा। हालांकि, उम्मीदवार जलवायु परिस्थितियों के अनुसार कपड़े पहनने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन उन्हें सभ्य कपड़े पहनने ही होंगे। परीक्षा में टोपी, शॉल, स्कार्फ, आभूषण और धातु की वस्तुओं पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके अलावा परीक्षार्थियों को चेन या अंगूठी सहित किसी भी प्रकार के आभूषण नहीं पहने हैं, इसके साथ ही उन्हें पतले तलवों वाले जूते या साधारण फ्लिप फ्लॉप, सैंडल पहनने होंगे। परीक्षा हॉल में काले चश्मे, कलाई घड़ी और बड़े बटन वाले कपड़ों पर भी रोक हैं।
केंद्र का गेट आधे घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा
जेईई मेन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र का गेट आधे घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि परीक्षा में शहरों में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को उनके पहले, दूसरे एवं तीसरे प्राथमिकता के क्रम में भरे हुए विकल्प में से परीक्षा शहर आवंटित किए गए हैं। एनटीए ने कहा है कि 09 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 07:00 से 8:30 बजे सुबह तक ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, 03 से 06 बजे तक आयोजित की जाने वालीवाली परीक्षा के लिए दोपहर 01:00 बजे से 2:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।
परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी
जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पेपर 1 की पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 09:00से दोपहर 12:00 बजे और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 03:00 से 06:00 बजे तक ली जाएगी। पेपर 2 की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 03 से 06 तक ली जाएगी। सुविधा के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।