मधुबनी के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र (Jhanjharpur Loksabha) में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। सुबह नौ बजे तक 10.41 प्रतिशत मतदान हुआ कुल मतदान केंद्र 2037 है। मतदाताओं की संख्या 20,03,040 है। पुरुष 10,45,444,महिला 9,57,507 अन्य 89 है। NDA से जदयू के आरपी मंडल, VIP से सुमन कुमार महासेठ, बसपा से प्रत्याशी गुलाब यादव, सहित 10 प्रत्याशी मैदान में है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है। 6 मॉडल बूथ बनाया गया है। बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस बल को तैनात किया गया है। मुख्य सड़कों पर जगह जगह बैरिकेटिंग बनाया गया। मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए पहुंचे मतदाताओं को बैठने की ब्ययवस्था सहित अन्य सुविधा प्रदान की गई है।
Loksabha Elections Phase 3 Voting: तीसरे चरण में बंगाल में सबसे अधिक मतदान, महाराष्ट्र पिछड़ा
सुबह से ही मतदाता वोट के लिए बूथ पर पहुंचकर लाइन में खड़े हैं। महिलाएं भी काफी संख्यां में वोट के लिए पहुंची हैं। वोटरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बूथ संख्या 274 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान नहीं शुरू हो सका है। गंगापुर गांव में बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव ने वोट किया और मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की।
खगड़िया में महिलाएं दिखा रही हैं उत्साह, मतदान केंद्रों पर की गई है पर्याप्त व्यवस्था
2009 से लगातार इस सीट पर एनडीए का कब्जा रहा है। दो बार जदयू के उम्मीदवार जीते हैं जबकि एक बार भाजपा ने जीत दर्ज की है। दूसरी ओर राजद ने अपने खाते से यह सीट मुकेश सहनी के वीआईपी को दे दी। मुकेश सहनी ने इस सीट पर सुमन कुमार महासेठ को उम्मीदवार बनाया है। जबकि राजद की ओर से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने वाले गुलाब यादव बसपा के टिकट पर इस बार मैदान में हैं।