केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद नेता तेजप्रताप यादव पर निशाना साधा है। जीतन राम मांझी ने तेजप्रताप यादव के चूहे वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके (तेजप्रताप यादव) के यहां का चूहा हमारे यहां आते रहता था तो खा गए हम लोग, हम लोग चूहा खाने वाले हैं..अगर और चूहा है तो भेज दीजिए।
वहीं तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि सीएम नीतीश कुमार मानसिक रूप से अब स्वस्थ नहीं है, इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी अगर चिकित्सक हैं तो मैं कुछ नहीं कह सकता हूं, चिकित्सा के दृष्टिकोण से वह अगर बताते हैं तो कुछ भी नहीं कहना है। लेकिन जहां तक नीतीश कुमार का सवाल है कौन ऐसा कार्यक्रम नजर आ रहा है जिसमें वह अस्वस्थ नजर आते हैं।
राम और हनुमान पढ़ते थे नमाज़ !… सरकारी स्कूल के शिक्षक पर भड़के गिरिराज सिंह
मंत्रिमंडल दल की बैठक कर रहे हैं। हर काम वह कर रहे हैं। बहुत लोगों की पुण्यतिथि होती है उसमें भी वह जा रहे हैं। उनको कैसे लग रहा है कि वह अस्वस्थ हैं, हमको तो लग रहा है कि तेजस्वी यादव भी अस्वस्थ हो गए हैं। वहीं झारखंड चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की क्या भूमिका होगी इस सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी हम हाल में ही चतरा में बैठक किए हैं और वहां पर हमने घोषणा किया है कि 10 सीट पर हम लड़ने का प्रयास करेंगे।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम एनडीए में हैं और चर्चा चल रही है, जो सीट हमें मिलेगी उस पर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन चुनाव हम जरूर लड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कि कांग्रेस मुसलमान को डराकर राजनीति करती है, जीतन राम मांझी ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी जी अभी वर्तमान में अलौकिक शक्ति से परिपूर्ण हैं, हिंदुस्तान और भारत की सेवा कर रहे हैं। उनके मुखारविंद से जो भी बातें निकलती है हिंदुस्तान के लिए भारत के लिए लाभदायक होती है।