जीतनराम मांझी ने बंगाल में हुई हिंसा के बाद ममता बनर्जी के सड़क पर पैदल मार्च पर निशाना साधते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि बंगाल के हालात ऐसे हैं जैसे चोर मचाए शोर। ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए मांझी ने कहा कि बंगाल में हुए हिंसा में ममता बनर्जी को आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें सजा दिलवाकर एक मिसाल कायम करनी चाहिए बावजूद इसके ममता बनर्जी सड़कों पर उतरकर आखिरकार साबित क्या करना चाहती हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज (17 अगस्त) दिल्ली से पटना पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोलकाता कांड का जहां तक सवाल है और डॉक्टर के हड़ताल की बात है तो जो घटना हुई है, वहां की सरकार को एक्शन लेना चाहिए, लेकिन वह एक्शन नहीं ले पा रही है।
नीतीश सरकार की पुलिस ने अपनाया ‘योगी मॉडल’… मुजफ्फरपुर में रेप के आरोपी के घर चला बुलडोजर
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रोटेस्ट किए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि प्रोटेस्ट वह क्यों कर रही हैं? लॉ एंड आर्डर तो उन्हीं के हाथ में है उनको देखना चाहिए था। उनके राज में इस प्रकार की घटना घट रही है तो वो क्या कर रही हैं? वह तो नकल कर रही हैं। जीतन राम मांझी ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में भी डॉक्टरों का बहुत बड़ा आंदोलन हुआ था। हम लोगों ने देखा है। उन्होंने कहा कि अब कोलकाता मामले में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने की जरूरत है, नहीं तो राज्य सरकार फेल हो रही है।
ममता बनर्जी ने निकाला सड़क मार्च
बता देन कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर शुक्रवार को विरोध मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने कहा, “हम तो दोषियों के लिए फांसी की मांग करते हैं। बीजेपी के राज्य में तो कुछ नहीं होता है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीएम और बीजेपी ने ही आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की है।