लघु सूक्ष्म एवं उद्योग मंत्री जीतनराम मांझी (JitanRam Manjhi) ने गया में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘मैं बस इतना ही कहूंगा कि गलती से उन्हें कुछ ताकत मिल गई है। गलत सलत प्रचार करके, लोगों को भ्रम में डाल कर उन लोगों ने कुछ सीट जीत ली है गलती से। यहाँ लोग कुछ भ्रमित हो गये हैं। नहीं तो उतनी सीट भी नहीं मिलती।
वहीं तेजस्वी यादव के बयान पर उनका कहना है, ”हमें जाति से कोई मतलब नहीं है, जो भी अपराध में शामिल होगा, उसे मार दिया जाएगा। अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई होगी और सजा दी जाएगी, ऐसे ही काम करती है एनडीए सरकार। अब कहीं आपसी झगड़ा होता है तो वहां न यादव की बात होती है न किसी और जाति की। वो उनकी अपनी बात होती है। जो क्राइम किया है उस पर तत्काल कार्रवाई होती है। न किसी को बचाते हैं, न बेवजह फंसते हैं। जो न्याययोचित काम होता है वह करते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता जी के समय में हत्या और लूट अपहरण होता था उसका नियोगेशन सीएम हाउस में होता था। वो तो अब नहीं होता है न।
‘सत्ता संरक्षण में सरकारी अपराधी कर रहे ह’त्या, गोलीबारी और बमबारी की घटनाएं आम’
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि NDA सरकार गलती से बनी है। पीएम मोदी के पास जनादेश नहीं है। ये सरकार कभी भी गिर सकती है। हम सब लोगों को देश को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की आदत यह है कि जो चीजें ठीक से चलती हैं वे उसे चलने नहीं देते हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने एक बयान में कहा था कि नीतीश कुमार की सरकार में यादवों को टारगेट कर गोली मारी जा रही है। इस बयान के बाद बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने हैं।