संसद सत्र खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के बेल मिलने पर कहा कि उन्हें सिर्फ बेल मिली है वह दोषमुक्त नहीं हुए हैं। वहीं विपक्ष के आरोप कि केजरीवाल को फंसाया गया है, पर उन्होंने कहा कि यह एक न्यायिक प्रक्रिया है। वह कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल गए हैं। बेल हो जाना यह मतलब नहीं होता है कि दोष मुक्त हो गए। बेल होने के उपरांत कोई भाषण देना या राजनीति करना उचित नहीं है।
एससी-एसटी आरक्षण में कोटे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश पर केंद्र सरकार ने कहा है कि कोई क्रीमी लेयर या कोटे में कोटा नहीं हो सकता है। इस पर जीतनराम मांझी ने कहा कि क्रीमी लेयर और कोटा में कोटा दो बात है। हम भी मंत्रिमंडल में थे, हमारी बातें भी हुई है। क्रीमी लेयर नहीं होना चाहिए यह प्रधानमंत्री जी का निर्णय सही है।
6 विभाग लेकर तेजस्वी यादव ने की थी बड़ी लूट… नित्यानंद राय का अटैक
शेड्यूल कास्ट के जो लोग हैं उसमें क्रीमी लेयर करके जैसा कि ओबीसी में है वैसा नहीं होना चाहिए। लेकिन समाज में कुछ वैसे लोग हैं जो आज 76 बरस के बाद भी हाशिए पर हैं, उनके लिए व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं चिराग पासवान के मंदिर धुलने वाली बात पर उन्होंने कहा कि यह दूसरी बात है। आरक्षण का मामला सामाजिक आधार पर है।बाबा साहब ने कहा था कि हर 10 वर्ष के बाद समीक्षा होनी चाहिए। इस पर क्यों नहीं बात करते।