बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज चुप रहेंगे। जीतन राम मांझी की यह चुप्पी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बोलने के खिलाफ है। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी पर कई हमले किए। इन हमलों में नीतीश ने मांझी के राजनीतिक ताकत पर भी सवाल उठाए। इसी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने नीतीश कुमार के खिलाफ मौन प्रदर्शन का निर्णय लिया है।
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा है कि “मेरे अपमान के सहारे पूरे दलित समाज को ज़लील करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कल 14 नवम्बर 23 को सुबह 11.30 बजे पटना उच्च न्यायलय के निकट अंबेडकर स्मारक पर एक मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी संगठनों के साथ-साथ मैं भी उपलब्ध रहूंगा। जय बिहार।”