[Team Insider] : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Ex CM Jitan Ram Manjhi) के लिए मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं।हाल ही में जातीय टिप्पणी (Cast based Statement) को लेकर विवादों में फंसे जीतन राम मांझी का लगभग पूरा परिवार एक साथ मुसीबत में फंस गया है।
मांझी समेत 20 से अधिक कोरोना पॉजिटिव
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित उनके संपर्क के लगभग 20 लोग कोरोना संक्रमित (Jitan Ram Manjhi Covid-19 Infected) हो गए हैं। जीतन राम मांझी के साथ उनकी पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहु दीपा मांझी, पीए गणेश पंडित सहित 18 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided