केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई एनडीए की बैठक में शामिल नहीं हुए। जीतन राम मांझी आज ही दिल्ली से पटना पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि नीतीश कुमार ने सभी लोगों को अपना-अपना टास्क दे दिया है। और सभी लोगों को 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का निर्देश दे दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मीटिंग हो गई है। एनडीए एकजुट है। अब सभी लोग विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे। महागठबंधन में पहले झारखंड और अब महाराष्ट्र में लगातार सीट शेयरिंग पर हो रही खींचतान के मामले पर जीतनराम मांझी ने कहा कि महागठबंधन में भागमभाग की स्तिति है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से डरे पप्पू यादव… अमित शाह से लगाई सुरक्षा की गुहार
वहीं पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकी पर केन्द्रीय मंत्री ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को जिस तरीके से लॉरेंस ग्रुप द्वारा धमकी दी जा रही है निश्चित तौर पर यह बहुत गंभीर है और चिंता का विषय है। क्योंकि वह कई अपराध कर चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल इस पर संज्ञान ले। और पप्पू यादव को सुरक्षा मुहैया कराये।
2025 में 225, एक बार फिर से नीतीश… NDA की बैठक हुई खत्म, जानिए क्या बनी रणनीति
वहीं शहाबुद्दीन के परिवार के राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि बहुत आश्चर्य की बात है कि जब शहाबुद्दीन जी की मौत हुई थी तो लालू परिवार नहीं गया। और अब उनका परिवार राजद में शामिल हो गया। उन्होंने कहा कि किस परिस्थिति में इन लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन किया है, यह हमारी समझ से परे है।