NDA 3.0 की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार गया पहुंचे जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) ने सबसे पहले गया के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे गया का पहला मुख्यमंत्री और गया का पहला कैबिनेट मंत्री होने का सौभाग्य मिला है, इसका श्रेय यहां के मतदाताओं को जाता है। मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता था कि मोदी जी इतना बड़ा विभाग दे देंगे। प्रधानमंत्री ने मुझे कहा कि मांझी जी मैं अपने विजन का विभाग आपको दे रहा हूं।
केन्द्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि पदभार संभालने के बाद जब मैंने अपने विभाग की समीक्षा की तो लगा कि सचमुच उद्योग की बहुत सारी संभावनाएं इसी विभाग में निहित है। मेरे ऊपर मोदी जी ने भारी जिम्मेदारी सौंप दी है। युवाओं का समायोजन, रोजगार का विस्तार, राज्य की समृद्धि सूक्ष्म, लघु व माध्यम उद्यम मंत्रालय में ही निहित है। उन्होंने कहा कि मैं प्राण प्रण से मोदी जी के सपनो और विश्वास को पूरा करने में लग गया हूं।
गया-बिहारशरीफ के बीच एनएच-120 पर जाम से मिलेगा छुटकारा, फोरलेन आरओबी और चौड़ीकरण को मिली मंजूरी
उन्होंने कहा कि हमें सौभाग्य मिला है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का। प्रधानमंत्री का विजन और चैलेंज है कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि गया की अपेक्षा हैं कि युवाओं को बेरोजगारी दूर किया जाए। उन्होंने कहा भगवान हमें शक्ति दे कि ज्यादा से ज्यादा नियोजन कर लोगों को रोजगार से जोड़ सकें। कैबिनेट मंत्री जीतनराम मांझी ने एक सवाल के जबाब में कहा कि लालू और तेजस्वी थेथरई करते हैं। लॉ एंड ऑडर पर बात करने का उन्हें कोई हक नहीं है। 2005 के पहले राज्य के हालात को याद कर आज भी शरीर सिहर जाता है। इससे पहले शहरवासियों ने अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर अभिनंदन किया।