सारण में राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य (RJD Candidate Rohini Acharya) के चुनाव लड़ने को लेकर लालू परिवार पर लगातार परिवारवाद को लेकर निशाना साधा जा रहा है। एनडीए नेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी की जा रही है। अब इस पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और सारण के जमीनी नेता जितेंद्र राय ने सम्राट चौधरी के परिवारवाद वाले बयान पर उन्हें जवाब दिया है। जितेंद्र राय ने कहा है की परिवारवाद पर तो उन्हें बोलना ही नहीं चाहिए। ऐसा है तो सबसे पहले वो सन्यास ले ले फिर बोलें, क्योंकि उनका परिवार भी राजनीति में रहा है। उनके पिता विधायक रहे हैं। उन्हें परिवारवाद पर बोले का कोई हक नहीं।
बीजेपी महिलओं को सम्मान नहीं देती
उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य केवल लालू प्रसाद की बेटी नहीं बल्कि पूरे बिहार की बेटी है। ये लोग महिलओं को सम्मान नहीं देते। और जब एक बेटी मैदान में आ गई है तो सबको डर लगा रहा है कि कहीं सीट हाथ से निकल न जाए। जीतेन्द्र राय ने कहा कि ये लोग मुद्दे की बात नहीं करते इसलिए इधर-उधर की बात करते हैं। मुद्दे की बात पर इनकी बोलती बंद हो जाती है।
जीतेन्द्र राय ने कहा कि बीजेपी घबरा गई है। रोहिणी आचार्य के रोड शो में जो भीड़ दिख रही है भाजपा डर गई है कि कहीं उनका उम्मीदवार हार न जाए। उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य का किसी से कोई मुकाबला नहीं है।