आज शाम प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले नेताओं को फोन आना शुरु हो गया है। बिहार के जिन-जिन नेताओं को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन किया उनके नाम सामने आए हैं।
बिहार से 6 सांसदों को शपथ के लिए फोन आया है। गया के सांसद जीतन राम मांझी, जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, मुंगेर सांसद ललन सिंह, हाजीपुर सांसद चिराग पासवान, बीजेपी के गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय पीएम आवास पहुंचे हैं।
मोदी कैबिनेट का हिस्सा होंगे मांझी ! अमित शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे
जीतनराम मांझी ने अपने फोन कॉल की जानकारी एक्स पर दी। उन्होंने लिखा कि आज दोपहर 12 बजे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहूंगा। गया जी और बिहार के लोगों के लिए शुभ समाचार है। जय मगध, जय बिहार।
वहीं हम नेता संतोष मांझी ने कहा कि मुझे अभी तक कोई जानकारी नहीं है। अगर उन्हें मौका मिलता है तो यह हमारे और पार्टी के लिए खुशी का मौका होगा। जीतन राम मांझी का 42 साल का करियर रहा है। वे बिहार के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। उनके अनुभव का हम सबको लाभ मिलेगा।