पटना : दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान कार्यक्रम 2024 को संबोधित किया। पटना के खाजेकलां में जेपी नड्डा ने बीजेपी पार्टी में आम जनता को सदस्य बनने की अपील करते हुए बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ें।
जेपी नड्डा के साथ नंदकिशोर यादव, रवि शंकर प्रसाद समेत भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर सदस्यों को सदस्यता दिलवाई गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में संविधान के मुताबिक सभी को समान अधिकार और अवसर हैं, कोई छोटा-बड़ा नहीं है। दूसरी पार्टियों में आप तभी मुखिया बन सकते हैं, जब आप किसी खास परिवार या खास जाति से हों, लेकिन यहां (बीजेपी में) ) पीएम मोदी जैसा सामान्य परिवार से आया व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है।
बिना नाम लिए उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी समुदाय के लोग को शामिल किया जाता है। कौन अध्यक्ष बनेगा किसी को नहीं जानकारी होती है। लेकिन कुछ पार्टियां ऐसी है जिनके लिए परिवार ही सब कुछ होता है, लोग सिर्फ एक जाति पर ही अपना फोकस करके चलते हैं।
भाजपा को एक और झटका… पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है। शनिवार सुबह नड्डा तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। जेपी नड्डा ने गुरुद्वारे में माथा टेका और अरदास लगाई। गुरुद्वारे के बाद नड्डा खाजेकला घाट के पास दलित बस्ती पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी का सदस्यता अभियान चलाया। 10 लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलवाई। थोड़ी देर में वे PMCH जाएंगे और नए भवनों के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही वे अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करेंगे।
नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव भी मौजूद हैं। पटना के बाद नड्डा पहले दरभंगा और फिर मुजफ्फरपुर जाएंगे। दोनों जगहों पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को स्वास्थ्य से जुड़ी 850 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया था।