इसुआपुर : पटना हाई कोर्ट के जस्टिस राजीव रॉय इसुआपुर के आतानगर गांव में सारण विकास मंच के संयोजक और समाजसेवी श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह के आमंत्रण पर पहुंचे। इस दौरान जस्टिस राजीव राय का भव्य स्वागत श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने आवास पर किया। अतिथि के सम्मान में विष्णुपुरा की दो प्रतिभाशाली बालिकाओं, 12 वर्षीय अंशिका और 9 वर्षीय अन्वेषा ने स्वागत गान और भजन प्रस्तुत किए। ये दोनों बालिकाएं शास्त्रीय संगीत की शिक्षा अपने पिता श्रीभगवान शर्मा से ले रही हैं। जस्टिस रॉय ने उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान जस्टिस राजीव राय ने पौधारोपण कर सफाई और हरियाली के महत्व की चर्चा भी की।
सांसद संजय यादव से रंगदारी मांगने का मामला… EOU करेगी जांच, राजद नेताओं ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
पौधारोपण के दौरान जस्टिस राजीव राय ने हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “हरियाली जीवन का आधार है और इसे बनाए रखने में सभी की सहभागिता आवश्यक है। पौधारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का कदम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य की नींव है।” जस्टिस राजीव राय ने सारण विकासमंच और श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इनमें मढ़ौरा की एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह, डीएसपी अमरनाथ, सीओ इसुआपुर करुण करण, मशरक बीडीओ पंकज कुमार, प्रोग्रामिंग अफसर नीरज कुमार, अमरनाथ सिंह, विजय सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, बिक्कू सिंह, बबलू सिंह, शिक्षक मोहन साह, उधम गिरि, संतोष कुमार सिंह, इसुआपुर प्रमुख मितेंद्र राय, अमीर साह, श्याम प्रसाद, नागेंद्र सिंह, रामाधार सिंह, किशोर कुशवाहा, त्रिभुवन चतुर्वेदी, पप्पू कुमार, ब्रजभूषण पणित, अजीत प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।