रामगढ़: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विवा इंटरनेशनल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक भव्य पौधरोपण समारोह का आयोजन किया गया। इस खास अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति राजीव राय, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधु राय, रामगढ़ के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक कुमार दुबे, जिला वन अधिकारी (डी.एफ.ओ.) श्री नितीश कुमार, कुज्जू के क्षेत्रीय वन अधिकारी (आर.एफ.ओ.) श्री बटेश्वर पासवान और वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी कुमार महेश सिंह जैसे कई सम्मानित अतिथि मौजूद थे। इस पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के भव्य स्वागत से की गई। इसके बाद सभी अतिथियों ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि, माननीय न्यायमूर्ति राजीव राय ने अपने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हमें अपने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करें।”
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री आलोक कुमार दुबे ने भी पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, “प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा और संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। यह कार्य केवल सरकार का ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक सदस्य का भी है।” डी.एफ.ओ. नीतीश कुमार ने वृक्षारोपण अभियान की योजना और उसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के और भी नये पेड़ लगाए जाएंगे। समारोह के समापन पर, विद्यालय के निदेशक श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह और उनके सहयोगी श्री राम किशोर एवं श्री उपेन्द्र कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के आयोजनों के महत्व को रेखांकित किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने का आश्वासन दिया। इस आयोजन की सफलता में विद्यालय के कर्मचारियों, सुश्री पूजा, श्री बल भूषण मिश्रा, श्री चिन्मय मुखर्जी के साथ ही श्री के. डी. मिश्रा, श्री अशोक जैन, श्री अमित कुमार और कुमार अभिज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस पौधरोपण अभियान के माध्यम से विवा इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया है।