लोकसभा चुनाव अब संपन्न हो गया है। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद से सभी नेता और दल अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दोनों गठबंधन के नेता अपनी सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं। हालांकि एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए की सरकार बहुमत से बन रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पटना पहुंचे जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्ष के 295 से अधिक सीट जीतने के दावे पर कहा कि वे लोग सपना देख रहे हैं और उनका सपना 04 जून को टूट जायेगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता भारत को ऊंचाइयों पर देखना चाहती है और मोदी जी ही देश को ऊंचाइयों पर लेकर जा सकते हैं। देश की जनता ने भाजपा को अपार प्रेम और स्नेह दिया है। मोदी जी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।
‘अब न खटाखट दिखेगा, न फटाफट… राहुल जाएंगे विदेश, लालू-तेजस्वी बैठेंगे मस्जिद में’
कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के सवाल पर कहा कि उन्होंने काम ही ऐसा किया है कि अब जेल आते जाते रहेंगे। जबकि अग्निवीर योजना के विरोध में राष्ट्रपति के पास राहुल गांधी के जाने की बात पर उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं चार जून के बाद वे इटली चले जाएंगे।
फिर आ रहे हैं मोदी, देश में खुशी की लहर… एग्जिट पोल पर बोले भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन
वहीं पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हमला मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रामकृपाल जी बहुत ही अच्छे और सक्षम नेता हैं। गोली और बम चलना लालू जी के राज्य में आम बात हो गई थी। अभी हार के डर से विपक्ष ने बौखलाहट में उनके ऊपर हमला किया है।