बिहार में पूर्णिया जिले के अंतर्गत आने वाले रुपौली विधानसभा के उपचुनाव के लिए जदयू ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इस सीट पर उपचुनाव होना है, जिसकी अधिसूचना 14 जून को ही जारी हुई है। जदयू ने इस सीट पर कलाधर मंडल को उम्मीदवार बनाया है।
कलाधर मंडल इससे पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। 2020 का विधानसभा चुनाव कलाधर मंडल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था। बीमा भारती के जदयू छोड़ने के बाद पूर्णिया में लेशी सिंह ही जदयू की मुख्य नेता बन चुकी हैं। लेशी सिंह ने ही कलाधर मंडल को नीतीश कुमार से मिलवाया था।
आपको बता दें कि रुपौली विधानसभा की सीट बीमा भारती के इस्तीफा देने के कारण खाली हुई। जदयू के टिकट पर 2020 में भी रुपौली से जीती बीमा भारती अब राजद में शामिल हो चुकी है। पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ी बीमा भारती को करारी हार मिली है। वहीं रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होना है। मतगणना 13 जुलाई को होगी। इससे पहले 21 जून तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। जबकि 26 जून को नामांकन वापसी की प्रक्रिया होगी।