सिर्फ 22 साल में यूपीएससी क्लीयर कर IPS बनीं काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। बिहार कैडर की आईपीएस काम्या मिश्रा अभी दरभंगा में रुरल एसपी के पद पर कार्यरत थीं। अचानक काम्या ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा पुलिस मुख्यालय में मंजूरी के लिए पहुंच गया है। हालांकि इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि VIP सुप्रीम मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के हत्या की जांच भी काम्या मिश्रा ही कर रही थीं। काम्या मिश्रा इससे पहले पटना में सिटी एसपी के पद पर भी कार्यरत रह चुकी हैं।
मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा ने पहले अटेम्प्ट में ही यूपीएससी क्लियर किया था। 12वीं की परीक्षा काम्या मिश्रा को 98 फीसदी अंक मिले थे। सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में काम्या मिश्रा आईपीएस बन गईं थीं।
दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद काम्या मिश्रा ने यूपीएससी की तैयारी की थी। यूपीएससी में काम्या मिश्रा को 172वां रैंक मिला था। पहले काम्या मिश्रा को हिमाचल प्रदेश कैडर मिला और बाद में वे बिहार कैडर में आ गईं।