पिछले चार महीनों से बिहार में खाद की किल्लत है। सड़क से सदन तक इस पर बवाल मचा है। वहीं, कई दुकानदार इसकी कालाबाजारी कर रहे हैं। जिले में खाद की कालाबाजारी के खिलाफ शुक्रवार की रात कार्रवाई की गई। डीएम के आदेश पर तीन दुकान एवं उसके गोदामों को सील किया गया।
इन क्षेत्र में हुई छापेमारी
टीम ने फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार और रहटा में कार्रवाई की है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि डीएम को गुप्त सूचना मिली थी कि खाद की कालाबाजारी इन इलाकों में धड़ल्ले से चल रही है। इस पर एक टीम गठित की गई और इस टीम ने उक्त इलाके में छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए। वहीं, खाद की कालाबाजारी कर रही तीन दुकान और उससे जुड़े गोदाम को सील किया गया है। इससे जुड़ी विस्तृत जांच आगे की जाएगी।