कटिहार रेल मंडल अंतर्गत रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग अलग रूट में दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर चार जोड़ी अतिरिक्त फेस्टिव स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के पीआरओ सह सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि कटिहार रेल मंडल में पूर्व से कुल नियमित ट्रेनों के अलावा 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेन अप डाउन में विभिन्न रूटों में परिचालित हो रही है।
नीतीश कुमार ने सीएम आवास में दीप जलाकर मनाई दीपावली
इसके अलावा कटिहार गोमतीनगर और न्यू जलपाईगुड़ी गोमतीनगर के बीच ट्रेन नंबर 05742/41 और ट्रेन नंबर 05737/38 अलग अलग दिन साप्ताहिक रूप में निर्धारित ट्रिप में परिचालित होगी। जबकि ट्रेन नंबर 08181/82 कटिहार टाटा और टाटा कटिहार अप डाउन में निर्धारित तिथि में मात्र 2 ट्रिप के लिए साप्ताहिक रूप में परिचालित होगी।
पटना जंक्शन पर हाईवोल्टेज ड्रामा… पति-पत्नी और वो के चक्कर में जमकर हुई हाथापायी
वहीं ट्रेन नंबर 08626/25 पूर्णिया कोर्ट रांची और रांची पूर्णिया कोर्ट नई फेस्टिव स्पेशल ट्रेन भी आगामी 3 नवंबर से निर्धारित अवधि के लिए मात्र 2 ट्रिप हेतु परिचालित होगी। शुरू हुई चारों अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों में रेल प्रशासन द्वारा बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है और रेल प्रशासन द्वारा चलाई जा रही सभी स्पेशल ट्रेनों के संबंध में स्टेशन पर लगातार उद्घोषणा कराई जा रही है। इन रूट में ट्रेन परिचालन शुरू होने से सीमांचल के यात्रियों को पर्व के अवसर पर काफी राहत मिलेगी।