स्वास्थ्य मित्र, सुपरवाइजर और डाटा ऑपरेटर पद पर फर्जी बहाली निकालने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। बेतल मिशन चर्च के पास स्थित उनके कार्यालय को सील कर दिया गया है। ठगों ने तीन पदों पर बहाली निकालकर फॉर्म शुल्क के रूप में 500-500 रुपए वसूले थे।
सिविल सर्जन को बहाली की नहीं थी जानकारी
ठगों द्वारा बहाली निकाले जाने पर एसडीपीओ ने जांच-पड़ताल शुरू की। इसमें पता चला कि इस बहाली के बारे में स्वास्थ्य विभाग और सिविल सर्जन को जानकारी नहीं है। डीएम के निर्देश पर एसडीओ शंकर शरण ओमी, सीओ सोनू भगत दलबल के साथ कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यालय का पर्याप्त कागजात नहीं मिलने पर कार्यालय को सील कर दिया गया। वहीं, संगठन के निदेशक को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है कि कार्यालय से जुड़े कागजात प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उन पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided