कटिहार में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के कार्यक्रम में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने भारी हंगामा कर दिया। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे एनएचएम संविदा स्वास्थ्यकर्मियों (National Health Mission) और भाजपा नेताओं के बीच हाथापाई हो गई। कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल स्टाफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मिलने नगर भवन पहुंचे थे, जहां ये घटना घटी। अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर कई दिनों से हड़ताल पर हैं। जब वह भाजपा अध्यक्ष से मिलकर अपनी मांगों को रखना चाहती थीं तो बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को मुक्का मारकर भगाया।
घटना के समय कर्मी हाथों में बैनर और पोस्टर लिए हुए थे और अपनी मांगों को लेकर नारे लगा रहे थे। जैसे ही दिलीप जायसवाल नगर भवन पहुंचे, कर्मी उनसे मिलने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद भाजपा नेताओं और कर्मचारियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। कर्मचारियों ने बताया कि जब वे अपनी बात कहने लगे, तो भाजपा नेताओं ने उन्हें रोक दिया और हाथापाई शुरू कर दी। कर्मचारियों का आरोप है कि महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गई।
सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की पहल… पटना दूरदर्शन कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
हालांकि, पूरे मामले पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि संविदाकर्मियों की ओर से ज्ञापन मिला है। इनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा। वहीं कटिहार के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने भी संविदाकर्मियों की बात को गंभीरता से सुना और लिखित आवेदन को भी देखा। नीरज कुमार बबलू ने इन संविदा कर्मियों की समस्या के समाधान का भरोसा दिया है।