[Team Insider]: 43 करोड़ रुपए से बने रेलवे ओवरब्रिज का शुक्रवार को लोकार्पण हो गया है। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने आरओबी का लोकार्पण किया।
जिले के ऐतिहासिक क्षण: सांसद
1964 में बने रेल सह सड़क ओवरब्रिज के समानांतर नवनिर्मित ब्रिज को लोकार्पित करते हुए तारकिशोर ने कहा कि सूबे में आवागमन की सुविधा बहुत बेहतर बना दी गई है। अब लोगों को एक से दूसरी जगह जाने में कहीं कोई दिक्कत नहीं आती है। कटिहार सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने कहा कि पूरब से पश्चिम कटिहार को जोड़ने वाली यह रेलवे ओवरब्रिज जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण है, जो इसके विकास की एक गाथा का निर्माण करेगा।
मनिहारी में घाट और शवदाह गृह बनेंगे
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वास्तव में इस जिले के विकास में रेल का एक बहुत अहम योगदान है। रेलवे ने जो जिले के विकास में अपनी भूमिका जो सुनिश्चित की है वो हम सब भूल नहीं सकते हैं। आने वाले दिनों में नमामी गंगे परियोजना अंतर्गत मनिहारी के घाट और शवदाह गृह के विकास के लिए निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। काढ़ागोला घाट पर भी बहुत जल्द योजना लागू होगी। डीपीआर बनाकर भेज दिया गया है। जल्द उसकी भी स्वीकृति मिलेगी। तारकिशोर ने कहा कि इस्ट्रा वॉटर ड्रेनेज सिस्टम भी के लिए जल्द टेंडर निकलेगा। यह काम 2 अरब 20 करोड़ से होना है।