पिछले तीन दिनों से JDU नेताओं और पधादिकारियों की बैठक हो रही है। आज यानि 4 सितंबर को JDU के राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई। जिसमें मिशन 2024 के लिए JDU रणनीति सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म होने के बाद JDU के राष्ट्रीय महासचिव KC त्यागी ने प्रेस कांफ्रेस की जिसमें उन्होंने बैठक में हुए फैसलों को लेकर जानकारी दी।
‘नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर प्रस्ताव नहीं‘
KC त्यागी ने कहा कि बिठाक में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया । उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए BJP के खिलाफ देश भर के विपक्ष को एकजुट करने का काम करेंगे। इसके लिए नीतीश कुमार फ़िलहाल 3 दिनों के दिल्ली जाएंगे। वहाँ वो कई पार्टियों के नेताओं से मिलेंगे । उन्होंने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए सबसे प्रबल दावेदार नीतीश कुमार ही है। बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को बिना छुआ-छूट के एक मंच पर आना होगा।
NDA से अलग होने की वजहें गिनाई
KC त्यागी NDA से JDU के अलग होने को लेकर भी खुल कर बोले । उन्होंने बीजेपी पर जमकर आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि BJP ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया । BJP अपने साथी JDU को कमजोर करने के लिए षड्यंत्र करती रही। 2020 के चुनाव में BJP अपने नेताओं को LJP ज्वाइन करा कर JDU खिलाफ लडवा रही थी। LJP वाले पुरे चुनाव में खुद को BJP का हनुमान बता कर चुनाव लड़ रहे थे। BJP चिराग मॉडल के जरिए JDU को कमजोर करने में लगी थी। उसके बाद RCP सिंह को BJP ने बिहार का एकनाथ शिंदे बना कर JDU के विधायकों को तोडने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाई। यही कारण है कि JDU, NDA से अलग हुई।