आज यानि 31अगस्त को तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR पटना पहुँचे। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात किया । उसके बाद वो सचिवालय स्थित संवाद भवन में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जहाँ वो तेलंगाना सरकार की ओर से सिकदराबाद की दुर्घटना में जान गवाने वाले 12 लोगों के परिवार को 3-3 लाख और गलबान में शहीद हुए 5 जवानों के परिवार को 10-10 लाख रुपया की अनुदान राशि दिया। उसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार के साथ एक साझा प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें वो केंद्र सरकार पर जमकर बरसे।
विपक्ष का नेता अभी तय नहीं
तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR के इस बिहार दौरे को मिशन 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है। इसे लेकर जब मीडिया वालों ने उनसे सवल किया तो उन्होंने साफ कहा कि 2024 के चुनाव में विपक्ष का नेता कौन होगा ये अभी तय नहीं है । बैठक के बाद किसी एक नेता का चयन किया जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश जी का मन है सारी विपक्षी पार्टियां एकजुट हों। और सब मिल कर BJP मुक्त भारत बनाएंगे ।
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR कहा कि आज देश के लोगों को धर्म के नाम पर तोडने का प्रयास किया जा रहा है। ये बहुत खतरनाक है। आज देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है। रूपया का मूल्य गिर गया है, महंगाई बढ़ती जा रही है। किसी भी सेक्टर में सुधार नहीं आया है। आम आदमी के उपयोग में आने वाले छोटे-छोटे सामान भी हमारे देश में चीन से आते हैं। यहाँ तक कि हमारा तिरंगा झंडा भी चीन से बन कर आता है। चीन कभी भारत से अर्थव्यवस्था के मामले में काफी पीछे था । पर आज उसकी अर्थव्यवस्था 16 ट्रिलियन डॉलर पहुँच कई है और भारत की अर्थव्यवस्था 3 ट्रिलियन डॉलर के आस-पास है।