बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की मुलाकात को लेकर BJP लगातार हमलावर है। केन्द्रिय मंत्री और BJP के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने भी दोनों के मुलाकात को लेकर बड़ी बात कही है। गिरिराज सिंह ने कहा कि KCR नीतीश जी को यह सिखाने के लिए बिहार आए थे कि बिहार को PFI युक्त और हिंदू मुक्त कैसे बनाया जाए, जैसे तेलंगाना और हैदराबाद में ‘सर तन से जुदा’ का कार्यक्रम चल रहा है।
प्रेस कोंफ्रेस को लेकर भी किया था हमला
नीतीश कुमार और KCR ने बीते दिन एक साझा प्रेस कांफ्रेस भी किया था। जिसमें मीडिया वाले जब भी KCR से नीतीश कुमार की PM उम्मीदवारी से जुड़ा सवाल पूछ रहे थे तब नीतीश कुमार काफी असहज दिख रहे थे। नीतीश कुमार बार-बार अपने कुर्सी से खड़े हो जा रहे थे और मीडियाकर्मियों से ये सवाल पूछने से मना कर रहे थे। पर KCR ने ये साफ कहा कि 2024 के चुनाव के लिए विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार कों होगा ये अभी तय नहीं है। जिसे लेकर भी गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसा। गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसा प्रेस कॉन्फ्रेंस तो हम आज तक नहीं देखे हैं। KCR नीतीश को जलील करके चले गए।