तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर का बिहार दौरा तय हो गया है। वे 31 अगस्त को पटना आएंगे। इस दौरे में केसीआर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी मिलेंगे। तीनों नेताओं की यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है।
2024 की रणनीति पर चर्चा!
उम्मीद है कि केसीआर के इस बिहार दौरे में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। नीतीश कुमार को विपक्ष के पीएम पद का साझा उम्मीदवार घोषित करने में केसीआर की भूमिका अहम हो सकती है। क्योंकि जब विपक्ष के पीएम पद का संयुक्त उम्मीदवार कांग्रेस से बाहर निकल कर क्षेत्रीय पार्टियों को जाएगा तो केसीआर खुद भी महत्वपूर्ण दावेदार हो सकते हैं। ऐसे में नीतीश और केसीआर की मुलाकात अहम साबित हो सकती है।