दो दिन पहले बखरी स्टैंड के पास एक झोपड़ी में बम विस्फोट का मामला शांति हुआ भी नहीं है और यहां 2 और जिंदा बम मिले हैं। पुलिस ने बमों को निष्क्रिय कर दिया है। बम रेलवे लाइन किनारे जलकुंभी से भरे गड्डढे में रखा था। पिछली बार विस्फोट में 14 लोग जख्मी हुए थे, जिनका अब भी इलाज चल रहा है।
पुलिस की गश्ती टीम को पड़ी नजर
नगर थाने की पुलिस की गश्ती टीम वहां से गुजर रही थी, तभी उन्हें जलकुंभी में दो जिंदा बम नजर आए। पुलिस वाले बम को निष्क्रिय किया। नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने बताया कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दायर किया है। इसमें से दो गिरफ्तार भी हो गए हैं। मामले का जांच एटीएस टीम की है। एटीएस के अनुसार लो डेनसिटी के देसी बम थे।
यह भी पढ़ें : Bihar: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, विवेक सिंह बने विकास आयुक्त, भागलपुर-मुंगेर के कमिश्नर बदले
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided