खगड़िया :जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र से पुलिस ने केन्द्रीय चयन पर्षद ,बिहार द्वारा अयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को झांसा देकर फर्जीबाड़ा एवं ठगी करने के आरोप में सात जालसाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि परबत्ता थाना पुलिस को सूचना मिली की परबत्ता बाजार स्थित चंद्रकमल विवाह भवन में सिपाही भर्त्ती परीक्षा को लेकर कुछ लोग एकत्रित हुये हैं।
वरीय पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद पुलिस ने सूचना के सत्यापन को लेकर चन्द्रकमल विवाह भवन पहुंची तो पता चला कि विवाह भवन के अंदर 70 व्यक्ति केन्द्रीय चयन पर्शद द्वारा आयोजित सिपाही भर्त्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं। इधर जानकारी मिलने के बाद गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी विवाह भवन में जाकर जानकारी ली। जानकारी के दौरान पता चला कि दिवाकर कुमार पे0 मनोज मंडल, साकिन नयागांव गोरियासी, थाना परबत्ता, जिला खगड़िया एवं वह अन्य साथियों द्वारा परीक्षार्थियों से संपर्क किया और बताया कि परीक्षा के एक दिन पूर्व सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र एवं ओएमआर सीट उपलब्ध कराया जायेगा। इसके एवज में अभ्यर्थियों से पचास हजार से सत्तर हजार रूपये की मांग की गयी।
झारखंड में टला बड़ा रेल हादसा, रेल महकमे में मची अफरा-तफरी, चालक व गार्ड निलंबित
इसी दौरान तलाशी के क्रम में प्रश्न-पत्र,ओएमआर सीट,आधार कार्ड एवं मोबाईल बरामद करते हुये सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि दिवाकर कुमार पे0 मनोज मंडल ,साकिन नयागांव, परबत्ता,प्रिंस कुमार पे0 मनोज पंडित, मोजाहिदा, षंभू कुमार, नीरज कुमार, अभिमन्यु कुमार, ब्रजेश कुमार तथा रोहित चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें खगड़िया के तीन, भागलपुर और कटिहार के दो-दो लोग हैं। वहीं फर्जी कंप्यूटर टंकित प्रश्न पत्र-71, फर्जी उत्तर पुस्तिका-92, ओएमआर सीट भड़ा हुआ-68,ओएमआर सीट खाली -18,आधार कार्ड-5,मोबाईल 42 और अन्य षैक्षणिक दस्ताबेज सात बरामद हुये हैं।