सौरबाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खजुरी पंचायत के मुखिया की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी रंजीत यादव लंबे समय तक राजद से जुड़ा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी से टिकट नहीं मिलने पर उसने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था।
शुक्रवार को वारदात को दिया था अंजाम
पुलिस का कहना है कि शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने खजुरी रेलवे क्रॉसिंग के पास खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने खजुरी निवासी रंजीत यादव,लक्ष्मीनिया निवासी दीपक यादव और बैजनाथपुर के जीवन पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी लिपि सिंह ने बताया कि पूर्व में चुनावी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी रंजीत 2001 से 2005 तक खजुरी पंचायत का मुखिया रह चुका है। पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी से टिकट नहीं मिलने पर उसने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। उसके पिता भी लंबे समय तक मुखिया रहे थे।
हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया था सड़क जाम
बता दें शुक्रवार देर शाम सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर खजुरी ढाला के पास अपराधियों ने गोली मारकर खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार साह की हत्या कर दी थी। विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने मुखिया के शव को बैजनाथपुर चौक पर रखकर सड़क जाम किया था।