पटना : आंदोलन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों का साथ दे रहे खान सर को पुलिस ने शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया। खान सर को गर्दनीबाग थाने में बंद किया गया है। छात्र नेता दिलीप को भी हिरासत में लिया गया है। खान सर गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने भीड़ के बीच से हिरासत में लिया। अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी पीटी में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं।
इधर, खान सर को पुलिस कस्टडी में लिए जाने को लेकर पटना पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है। एसएसपी पटना राजीव मिश्रा ने बताया, ‘खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया था और न ही हिरासत में लिया गया था। उन्हें बार-बार बोला थाना से जाने को जा रहा था लेकिन वह जाने को तैयार नहीं थे। हिरासत या गिरफ्तारी की बात बेबुनायद है।
बिहार के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की नई कार्रवाई… संजीव हंस और गुलाब यादव की पत्नियों से पूछताछ
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों का पटना में महाआंदोलन चल रहा है। हजारों की संख्या में अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हो गए। इस बीच प्रदर्शन कर रहे छात्रों का साथ देने खान सर भी पहुंच गये।
खान सर ने कहा कि जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा। मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा। नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे। हम खुद यहीं रहेंगे। बीपीएससी आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। औपचारिक स्टेटमेंट आ नहीं रहा है। बीपीएससी के अंदर गड़बड़ी चल रही है। डीएसपी और एसडीएम की सीटें यह लोग बेच रहे हैं। नॉर्मलाइजेशन में नुकसान होगा। एक अभ्यर्थी से अलग और दूसरे अभ्यर्थी से अलग सवाल पूछा जाएगा। परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होगा तो सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेंगे।
‘विपक्ष के पास कोई सेंस नहीं है…’ JDU नेताओं ने तेजस्वी यादव के खिलाफ खोल दिया मोर्चा
खान सर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभ्यर्थी अफवाह नहीं फैला रहे हैं। उनकी मांग जायज है। फॉर्म भरने के समय भी उन्हें परेशानी हुई थी। उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने की आखिरी तिथि के दो-तीन दिन पहले से सर्वर डाउन हो गया था। इस वजह से करीब 80 हजार अभ्यर्थी फॉर्म ही नहीं भर पाए। उनके लिए भी अलग से व्यवस्था की जाए। खान सर ने चेतवानी भरे अंदाज में कहा कि प्रशासन हमलोग पर लाठीचार्ज करे, जेल ले जाए लेकिन जब तक नॉर्मलाइजेशन वापस नहीं लिया जायेगा तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे। हम लोग अनिश्चित कालीन धरना देंगे। बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे और अपनी मांग मनवा कर ही मानेंगे।