पटना में BPSC परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रसिद्ध शिक्षक और यूट्यूबर खान सर शुक्रवार को गर्दनीबाग पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े होते हुए आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए खान सर ने कहा, “हम आयोग से सिर्फ दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं। जितनी कठिन परीक्षा लेना हो, लीजिए। हमारे क्लास टेस्ट में तो इससे भी कठिन सवाल होते हैं। लेकिन बच्चों के सवाल मत दीजिए।” उन्होंने आयोग पर पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए पूछा कि CCTV फुटेज और सबूत क्यों छिपाए गए हैं।
No if But… राजद के ऑफर पर नीतीश कुमार ने सभी कयासों पर लगाया फुल स्टॉप !
खान सर ने यह भी कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में सामने आई कई गड़बड़ियां जांच का विषय हैं। उन्होंने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और राष्ट्रपति को भी बताएंगे कि बिहार में क्या हो रहा है।”
खान सर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “पहले देश की GDP गिरी, फिर बिहार में पुल टूटा और अब BPSC टूट गया।” उनके इस बयान ने प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को स्वर दिया और सोशल मीडिया पर भी व्यापक चर्चा का विषय बन गया।