पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर दिए भाषण ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। राजस्थान की रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र की खामियां बताते हुए पीएम ने कांग्रेस पर कई आरोप लगा दिए। राजस्थान की रैली में पीएम ने दावा किया है कि कांग्रेस का इरादा लोगों से संपत्ति जब्त कर उसे मुसलमानों में बांटना है, उन्होंने ये भी कहा था कि कांग्रेस तो आपका मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ेगी। कांग्रेस पार्टी के वादे आजादी से पले मुस्लिम लीग के विचारों की याद दिलाते हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र में कई ऐसी बाते है जो देश के लिए खतरा है। पीएम के इस बयान पर विवाद पढ़ गया, पीएम के इस दावे पर कांग्रेस हमलावर है एक ओर प्रियंका गांधी जहां उन्हें मंगलसूत्र का मतलब समझा रही है वहीं खड़गे पीएम से मिलकर उनकी गलतफहमियां दूर करने की बात कह रहे हैं।
औरंगाबाद में आंधी-तूफान से इलेक्ट्रिक ऑटो पर गिरा पीपल का पेड़, दबने से दो सवारों की मौ’त
हर वर्ग के लिए है कांग्रेस का मेनिफेस्टो
वायनाड की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम के आरोपों का जवाब दिया है। खड़गे ने कहा पीएम कहते हैं कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग का घोषणापत्र है मैं उनसे कहता हूं कि वो मुझे समय दें मैं उनको घोषणापत्र समझाउँगा। यह घोषणापत्र सभी के लिए है गरीब, युवाओं, महिलाओं समेत हर वर्ग के लिए।
कांग्रेस के वादों का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा कि यह नारी शक्ति के लिए है, अनुसूचित जाति, जनजाति, गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए है। यूपूए की सरकार में बिना मांगे ही हमने लोगों को कुछ अधिकार दिए थे, उदाहरण के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सोनिया गांधी ने दी थी भाजपा ने तब भी इसका विरोध किया था।
‘मां ने किया है देश के लिए मंगलसूत्र कुर्बान‘
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरी मां ने देश के लिए अपना मंगलसूत्र ही कुर्बान कर दिया वो क्या किसी का मंगलसूत्र लेंगी।