पटना : चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व का आगाज हो गया है और आज खरना है। इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ हो चुकी है। वहीं आज यानी 6 नवंबर को खरना है। छठ पूजा के दूसरे दिन खरना का प्रसाद खाने की परंपरा है, जिसका बहुत महत्व माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को खरना पूजन किया जाता है।
बता दें कि छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना किया जाता है। मान्यता के अनुसार खरना का अर्थ पवित्रता होता है। खरना छठ पूजा के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में एक है। यह व्रत शारीरिक और मानसिक शुद्धि के लिए किया जाता है। खरना करने के बाद ही 36 घंटे के निर्जला उपवास शुरू होता है।
वहीं श्री श्री छठ पूजा समिति कठौतिया गली के मोड़ पर समाजसेवियों द्वारा 251 दौरा का वितरण 51 पूजन सामग्रियों के साथ किया गया। इस वितरण समारोह में समाजसेवियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं समाजसेवी मन्नू पटेल ने बताया कि छठ पूजा के मौके पर छठ पूजा सामग्री वितरण का आयोजन पिछले कई वर्षों से छठ पूजा के अवसर पर किया जाता है।