रोहतास जिले के काराकाट लोकसभा क्षेत्र के बिक्रमगंज और नासरीगंज में भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) के चुनाव प्रचार के लिए भोजपुरी के चर्चित अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काराकाट के निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के लिए वोट मांगा। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ इतनी अधिक हो गई की लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के निकट आ गए। वहीं मंच पर भी काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। समर्थकों ने पवन सिंह तथा खेसारी लाल यादव को चांदी का मुकुट पहनकर स्वागत किया।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने बताया कि आज ऐसी क्या नौबत आई कि हम कलाकारों को राजनीति में आना पड़ रहा है। इसका कारण यह है कि नेताओं ने जब बढ़िया काम नहीं किया, तब अभिनेताओं को आना पड़ रहा है। आज जब नेताओं से लोगों का मन उचट गया, तो हम लोग जैसे गायक अभिनेता सामने आ रहे हैं और जनता उन्हें पसंद कर रही है।
अभिनेता खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को अपना बड़ा भाई बताते हुए पवन सिंह के संघर्ष की प्रशंसा की तथा कहा कि पवन सिंह शुरू से मददगार रहे हैं तथा जरूरतमंदों को काफी मदद पहुंचाये है। यही जज्बा काराकाट के लोगों को भी रहा है। पवन सिंह ने भी खेसारी लाल यादव का जोरदार स्वागत किया। और खेसारी लाल यादव ने भी कहा कि जब राजनेता अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर रहे हैं जनता के विकास के कार्यों को नहीं कर पा रहे हैं इसलिए हम जैसे अभिनेता को चुनावी मैदान में कूदना पड़ रहा है। अगर जनता पवन सिंह को अपना आशीर्वाद देती है तो काराकाट लोक सभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सकेगा।
तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा- 4 जून के बाद फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार…
बताते चले की आज पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का काराकाट लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत रोहतास जिले में बिक्रमगंज और नासरीगंज में चुनावी सभा थी इसके बाद हेलीकाप्टर से पवन सिंह और खेसारी लाल यादव काराकाट लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले औरंगाबाद जिले के दाउदनगर को और बारुण में जनसभा आयोजित करने के लिए निकल पड़े। काराकाट में अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है। यहां से एनडीए की और से रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा प्रत्याशी हैं। वहीं इंडी गठबंधन की ओर से भाकपा माले प्रत्याशी राजाराम सिंह हैं। यहां मुक़ाबला त्रिकोणीय है।