Kaushalya Humanity Foundation द्वारा आज लोधी दीपक राजपूत, लोधी गनेश राजपूत, संदीप कुमार लोधी, लोधी जितेंद्र कुमार, धीरेंद्र सिंह लोधी ने अपनी टीम के साथ मिलकर ग्राम अलापुर, तहसील अमृतपुर, जिला फर्रुखाबाद (उoप्रo) में Kaushalya Humanity Foundation की तरफ से बच्चों के लिए खाद्य सामग्री वितरण की गई। KHF NGO लगातार जमीनी स्तर पर कार्य करता आ रहा है जिसको देखते हुए संगठन से लगातार लोग जुड़ रहे हैं। संगठन की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल के प्रयासों से संगठन द्वारा हजारों लोगों को मदद सहयोग मिल रहा है, संगठन का उद्देश्य अंगदान, नेत्रदान, रक्तदान के लिए प्रेरित करना और नेत्रहीन सहायता कोष स्थापित करके निःसहायों के नेत्र बनवाने के लिए कार्य करना तथा अंधों को घुघरुदार लाठियां उपलब्ध करवाना, देश के होनहार प्रतिभाओं, सामाजिक कार्यकर्ता और फिल्म अभिनेता एवं उत्कृष्ट सेवा में ईमानदार अधिकारियों कर्मचारियों आदि को उत्साह वर्धन के लिए नागरिक सम्मान व प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार प्रदान करना। समाज के लोगों के कार्यशैली एवं जीवनशैली में सुधार के साथ साथ उनके सामाजिक स्तर को राष्ट्र तथा समाज के बीच ऊंचा उठाने हेतु जो भी जरूरी हो वह कार्य करना है।