बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए काउंटिंग जारी है। इस बार 7 चरणों तक चले चुनाव में कुल 497 कैंडिडेट मैदान में हैं। जैसे जैसे मतगणना हो रही शुरूआती रुझानों से तस्वीर साफ़ हो रही है। बिहार में एनडीए को कई सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। कई सीटों पर दिलचस्प मुक़ाबला देखने को मिल रहा है। पल पल तस्वीर बदल रही है।
काउंटिंग की शुरुआत पोस्टल बैलट से हुई, इसके बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू हुई। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, बिहार में अब तक एक से अधिकतम तीन राउंड वोटों की गिनती हुई है। अगले कुछ घंटे में नई सरकार की स्थिति लगभग साफ हो जाएगी। 2 बजे तक जश्न और मायूसी की तस्वीरें भी सामने होंगी।
भागलपुर में जेडीयू के अजय मंडल 20811 वोटों से आगे, कांग्रेस के अजीत शर्मा पीछे
किशनगंज सीट पर जेडीयू के मुजाहिद आलम 8270 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। अब तक की मतगणना में आलम को 22985 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 14715 वोटों के साथ कांग्रेस के मो जावेद हैं। और तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम के अख्तरूल ईमान 11376 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज में मतदान हुआ था।