किशनगंज टाउन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई के दो कारोबारी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 37 लाख इंडियन करेंसी, 5 लाख UAE करेंसी और दो शराब की बोतल भी बरामद हुई है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि, किशनगंज के रास्ते गोल्ड की तस्करी की जाने वाली है जिसके बाद SDPO गौतम कुमार, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सदर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक कुणाल कुमाल पुलिस टीम के साथ फरिंगोला चेकपोस्ट पहुंची और चेकिंग शुरू कर दिया। इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी आती दिखी. जिसको रोककर पुलिस ने तलाशी ली। जिसके बाद पुलिस को गाड़ी से 37 लाख इंडियन करेंसी, 5 लाख UAE करेंसी और दो शराब की बोतले मिली। इस दौरान कार सवाल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनसे पूछताछ की जा रही हैं।
जातीय जनगणना पर रोक की मांग, SC में 28 अप्रैल को होगी सुनवाई
गिरफ्तार कारोबारी के पास से दुबई का गोल्डन कार्ड
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति में दो व्यक्ति दुबई और भारत में होटल कारोबारी हैं। जिनके पास से दुबई का गोल्डन कार्ड भी बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने WB20 BD 0333 नंबर की कार को भी जप्त कर लिया हैं। हिरासत में लिए गए एक कारोबारी जियाउर रहमान ने बताया कि वो कैश सिलीगुड़ी से कोलकाता लेकर जा रहा था।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और जांच के बाद ही बयान देने की बात कही जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी गयी है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि इतने बड़े पैमाने पर भारतीय और विदेशी मुद्रा लेकर ये लोग कहाँ और क्यों जा रहे थे।