जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि महावीर मंदिर न्यास के सचिव, पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल जी के असामयिक निधन की खबर से स्तब्ध हूं। उनका जाना देश और प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के बाद किशोर कुणाल जी ने 2001 में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्ति ले ली।
नहीं उड़ा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर… सड़क मार्ग से मोतिहारी से पटना के लिए हुए रवाना
कुछ माह बाद वे संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति बने, जहां फरवरी 2004 तक रहे। इसके बाद उन्होंने सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को अपने जीवन का ध्येय बना लिया। महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव के रूप में उन्होंने जहां एक छोटे से मंदिर को आस्था का बड़ा केंद्र बना दिया, वहीं महावीर मंदिर ट्रस्ट को दान में प्राप्त होने वाली आय का सदुपयोग करते हुए जनसेवा की भावना के साथ कई चैरिटेबल अस्पतालों की स्थापना की। महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर नेत्र अस्पताल, महावीर वात्सल्य संस्थान जैसे अस्पतालों के जरिये उन्होंने गरीबों के लिए इलाज की व्यवस्था की।
पलामू और साहिबगंज में भी एसपी रहे थे किशोर कुणाल… अपराधियों में था खौफ
संजय कुमार झा ने कहा कि देश और प्रदेश की कई सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं से जुड़कर उनके द्वारा किये गये सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा। सामाजिक कुरीतियों तथा भेदभाव के खिलाफ उन्होंने आजीवन आवाज बुलंद की। उनका जीवन और उनके विचार लोगों को समाजसेवा के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे।